पंजाबी को जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषाओं में दर्ज करवाने के लिए कैप्टन ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

चंडीगढ़, 28 जनवरी - पंजाबी भाषा का जम्मू और कश्मीर के साथ महाराजा रणजीत सिंह के समय के ऐतिहासिक संबंधों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को पंजाबी को केंद्र शासित देश की आधिकारिक भाषाओं की सूची में दर्ज करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करने को कहा। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपील की है कि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय को सलाह दें कि केंद्र शासित जम्मू और कश्मीर की आधिकारिक भाषाओं की सूची पर दोबारा विचार करते हुए इसकी समीक्षा की जाये और पंजाबी भाषा को इस सूची में शामिल किया जाये।