सब कुछ अपने दम पर हासिल किया है तमन्ना

‘हिम्मतवाला’ के जरिये तमन्ना ने एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी की। लोगों ने उन्हें तो पसंद किया लेकिन फिल्म किसी को पसंद नहीं आई।  तेलुगु और तमिल फिल्मों में तमन्ना भाटिया को खूब पसंद किया जाता रहा है। वहां पर तमन्ना भाटिया ‘बाहुबली:द बिगनिंग’  और ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ जैसी सबसे ज्यादा सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। लेकिन बॉलीवुड में तमन्ना भाटिया को उतनी कामयाबी नहीं मिल सकी। सही अर्थों में   अक्षय कुमार के साथ ‘एंटरटेनमेंट’  तमन्ना की पहली सफल बॉलीवुड फिल्म थी।इन दिनों तमन्ना भाटिया  नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘बोले चूड़ियां’, साउथ स्टार पवन कल्याण के अपोजिट ‘वकील साब’, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड महानायक अमिताभ के साथ ‘नरसिम्हा रेड््डी’ प्रमुख हैं। इन फिल्मों को  लेकर तमन्ना को चाहने वाले काफी उत्साहित हैं। (तमन्ना) मुझे लगता है कि किसी भी चीज के लिए किसी को भी दोषी ठहराना गलत और अनुचित है। हम लोग हमेशा सुर्खियों में रहते हैं इसलिए हमारी इंडस्ट्री के बारे में बातें करना आसान हो जाता है जबकि सच यह है कि हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं।  बॉलीवुड में बेशक मुझे उतना काम नहीं मिला लेकिन इसके लिए किसी को दोष देने के बजाए मैं अपनी किस्मत ही कहूंगी। इंडस्ट्री ने मुझे जिस तरह  काम के अवसर दिए, दर्शकों का जो प्यार और प्रशंसा मुझे हासिल हुई, उसके लिए मैं उन सभी की बहुत आभारी हूं। मैंने इन सारी बातों की उम्मीद नहीं की थी, फिर भी यह सब कुछ मिला लेकिन मैंने यह सब कुछ सिर्फ और सिर्फ अपने दम पर हासिल किया है। आपके साथ जो कुछ अच्छा या बुरा हो रहा है या फिर होने वाला है, वह पहले से तय है। उसे घटित होने से कोई नहीं रोक सकता। (अदिति)