तमन्ना भाटिया अच्छे कलाकारों के लिए ढेर सारे अवसर होते हैं

’चांद सा रोशन चेहरा’ के साथ तमन्ना भाटिया ने अपने कैरियर की शुरूआत की थी। तमन्ना की खूबसूरती, उनकी पहली नाकामी को रोक न सकी और बॉलीवुड मेकर्स ने उन्हें पूरी तरह भूल ही दिया।  ऐसे में तमन्ना भाटिया ने फिल्म ‘श्री’ का ऑफर स्वीकार करते हुए तेलुगु फिल्मों में पदार्पण किया। उनकी यह फिल्म जबर्दस्त हिट साबित हुई और इसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें हाथों हाथ उठा लिया।
साउथ में खूब नाम कमाने के बाद साजिद खान निर्देशित ’हिम्मतवाला’  से तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड में वापसी की लेकिन तमन्ना की यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई और किस्मत ने पहले की तरह इस बार भी उनके साथ दगा किया।  ‘एंटरटेनमेंट’  सही अर्थो में तमन्ना भाटिया की पहली बॉलीवुड हिट फिल्म साबित हुई। इसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट थीं। तमन्ना के अनुसार मुझे लगता है कि आप इंडस्ट्री से हैं या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अंदरूनी सूत्र आपके लिए सिर्फ एक अवसर से अधिक का वादा नहीं कर सकता। आज इस इंडस्ट्री के जितने भी बड़े सितारे हैं, उनमें से अधिकांश बाहरी हैं। कहा जाता है कि इस इंडस्ट्री में सिर्फ कलाकार के अच्छे काम और टेलेंट की ही कदर होती है लेकिन यदि उसे अवसर ही नहीं मिलेगा तो वह अपने टेलेंट और काम को लोगों के सामने आखिर किस तरह ला सकेगा  यह हर किसी के लिए एक खास समय है। आज पहले से कहीं अधिक, बाहरी लोगों के साथ अच्छे कंटेंट बनाए जा रहे हैं। विशुद्ध रूप से सिर्फ टेलेंट के आधार पर ही कलाकारों का चुनाव हो रहा है। अच्छे कलाकारों के लिए आज ढेर सारे अवसर हैं।  इसके साथ ही हमें बाकी चीजों को नजरअंदाज करना भी आना चाहिए। 

-सुभाष शिरढोनकर