रसोई घर की उपयोगी बातें 

क्राकरी पर अगर चाय/काफी के धब्बे पड़ गए हों तो गीले कपड़े में खाने का सोडा लेकर रगड़ें फिर पानी से धोकर पोंछ लें। धब्बे साफ हो जाएंगे।
३ चमड़े के पर्स पर जैतून का तेल लगा दें। तीस मिनट बाद नरम कपड़े से रगड़ कर साफ कर लें। पर्स चमकने लगेगा। ३कभी-कभी जूते बहुत खराब और मैले लगने लगते हैं। पॉलिश से भी चमक नहीं आती है तो उन्हें पेट्रोल से साफ करें। जूते चमक उठेंगे। ३नींबू के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लें। इससे दांत साफ करने से दांत चमकदार तो होंगे ही, मुंह की दुर्गंध भी दूर होगी। ३ बालों में खुश्की हो और वे झड़ रहें हों तो गुनगुने सरसों के तेल में नींबू मिलाकर रात में लगा लें और सुबह धो दें। ३ कोल्ड क्र ीम की जगह मक्खन से मसाज करें तो चेहरे की त्वचा अधिक स्निग्ध एवं कमनीय नजर आएगी। ३ बालों में चमक न हो तो धोने के बाद एक मग पानी में जरा सा सिरका मिलाकर बालों को धोएं। बालों में चमक आ जाएगी। ३चेहरे पर झाइयां हो गई हाें तो अदरक के रस को हल्का सा गरम कर उसमें नारियल का तेल मिलाकर सुबह के समय नीचे की तरफ मालिश करें। झाइयां गायब हो जाएंगी। (उर्वशी)