हमें ओ.टी.टी. का एहसान-मंद होना चाहिए  अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।  ’सरदार का ग्रैंडसन’ में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी नजर आएंगी। भूषण कुमार की काश्वी नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इन दोनों के अलावा जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी स्पेशल अपीरियंस में मौजूद रहेंगे।  बस पिछले एक साल से कोरोना के कारण सब कुछ अस्त-व्यस्त चल रहा है। लेकिन अब सब कुछ फिर से व्यवस्थित हो रहा है। उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्दी ये रिलीज हो सकेगी।  दिबाकर बनर्जी निर्देशित इस फिल्म में मैं एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हूं जबकि परिणीति कार्पोरेट जगत में काम करने वाली लड़की बनी हैं। हम एक्टर्स तो बस अपना काम अच्छे तरीके से करने की कोशिश कर सकते हैं। अब कौन-सी फिल्म चलेगी और कौन सी नहीं, इस बारे में पहले से अनुमान लगा पाना सबसे मुश्किल होता है। आज के कठिन दौर में यदि फिल्में ओ.टी.टी पर रिलीज हो रही हैं तो यह एक अच्छी बात है। ऐसे में हमें इस प्लेटफार्म का एहसानमंद होना चाहिए कि यह हमारा सहारा बना।  मुझे लगता है कि यह न सिर्फ आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत है बल्कि मनोरंजन जगत का एक मात्र सहारा भी यही है। यदि फिल्में पूरी होकर रिलीज नहीं हो पाती, तब शायद दुख होता। ऑडियंस को अभी थियेटर तक लौटने में एक लंबा वक्त लग सकता है।  (अदिति)

-सुभाष शिरढोनकर