तोक्यो ओलिंपिक के दौरान लगभग 5,000 डोप नमूने लिए जाएंगे


नई दिल्ली, 21 जुलाई  अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (आईटीए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) को कहा है कि तोक्यो ओलंपिक के समय प्रतियोगिता के दौरान और इसके इतर डोप परीक्षण के लिए करीब 5000 नमूने लिए जाएंगे। आईटीए ने कहा कि वह पहले ही खेल से पूर्व अब तक का सबसे विस्तृत डोपिंग रोधी कार्यक्रम लागू कर चुका है। आईटीए ने मंगलवार को यहां आईओसी के 138वें सत्र के दौरान यह जानकारी दी। खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा।