80 रुपए चप्पल पर रखे और फिर पुल से नदी में कूद गया व्यक्ति, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान
डमटाल, 18 अगसत (राकेश कुमार) - चम्बा में बालु पुल से एक व्यक्ति द्वारा रावी नदी में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की पहचान प्रकाश चंद (65) निवासी धड़ोग मोहल्ला के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति ने बालु पुल से छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार पहले उक्त व्यक्ति ने अपनी चप्पल उतारी और उसके पास पड़े 80 रुपए चप्पल के ऊपर रख दिए। इसके बाद उसने बालु पुल से रावी नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर चौकी से पुलिस कर्मी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस बारे उक्त व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी है और उक्त व्यक्ति की रावी नदी में तलाश की जा रही है। इस व्यक्ति ने किस कारण रावी नदी में छलांग लगाई है इसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है