हिमाचल: कुल्लू में मंगलौर पुल ढहा, वाहनों की आवाजाही बंद
कुल्लू, 12 अप्रैल - हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे-305 पर स्थित मंगलौर पुल अचानक टूट गया। हादसे के समय पुल से एक सीमेंट से लदा ट्रक गुजर रहा था, जो सीधे नीचे बहती नदी में गिर गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि ट्रक चालक बच गया। पुल के टूटने से ओट-बंजार मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
#हिमाचल
# कुल्लू
# मंगलौर पुल ढहा
# वाहनों