Sikkim के युवा Himachal Pradesh में सीख रहे River Rafting के गुण
कुल्लु (हिमाचल प्रदेश), 27 मार्च - हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी में सिक्किम और हिमाचल के 40 युवाओं ने रिवर राफ्टिंग का बेसिक और इंटरमीडिएट कोर्स पूरा किया है। जिसमें 21 प्रतिभागी सिक्किम और 19 प्रतिभागी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से हैं। रिवर राफ्टिंग की ट्रेनिंग लेकर युवा काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
#Sikkim
# Himachal Pradesh
# River Rafting