हम विपक्ष विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाएंगे - जयराम ठाकुर

शिमला, 9 मार्च - विधानसभा बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब केवल दो ही दल हैं। कांग्रेस जो सत्ता में है और विपक्ष में भाजपा। दोनों दलों के जो हमारे विधायक थे उनकी बैठक हुई। हमने इस बात का आग्रह किया है कि विपक्ष को चर्चा के दौरान ज्यादा महत्व दिया जाए क्योंकि जनहित के मुद्दे उठाने की दृष्टि से विपक्ष की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। हम (विपक्ष) हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाएंगे।

#हम विपक्ष विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाएंगे - जयराम ठाकुर