Himachal Pradesh: Lahaul के Sissu में दुनिया की सबसे ऊंची Snow Marathon का आयोजन
सिस्सू, लाहौल और स्पीति (हिमाचल प्रदेश), 23 मार्च - हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाड़ियों के बीच लाहौल में समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर सिस्सू में स्नो मैराथन का आयोजन किया गया। बता दें कि ये दुनिया की सबसें ऊंची मैराथन है। जिसमें 42, 21, 10 और 5 किमी की दौड़ में प्रतिभागी अपना दमखम दिखा रहे हैं। मैराथन में देश भर से आए धावक और सेना के जवान भी शामिल हैं। इस बीच लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बर्फ से ढके पहाड़ और हसीन वादियों के बीच ये मैराथन हो रही है। जगह-जगह लोगों की सुविधा के लिए कैंप भी लगाए गए हैं। कहीं ये कैंप खान-पान के लिए है, तो कहीं इलाज के लिए। ताकि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की कोई मुश्किल का सामना ना करना पड़े। खास बात ये है कि इस मैराथन में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।