Baghpat Draft Voter : बागपत में 1.77 वोटर लिस्ट से नाम गायब
बागपत में 1 लाख 398 फर्जी वोटरों को नोटिस जारी किया है। एसआईआर सूची जारी होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने जवाब मांगा है। जिले में 1 लाख 77 हजार वोटर भी ड्राफ्ट लिस्ट से गायब हैं। इनको 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का मिला समय है।
#बागपत

