Hamirpur Draft Voter : हमीरपुर में कटे 1.75 वोटरों के नाम

 

हमीरपुर-महोबा संसदीय क्षेत्र में SIR में 1.75 लाख से अधिक फर्जी वोटरों के नाम कटे हैं। चुनाव आयोग की ओर से 53 हजार मतदाताओं को नोटिस भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 4 नवंबर से शुरू SIR अभियान में 89 फीसदी वोटरों के गणना फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड किया गया। 53 हजार से अधिक वोटरों को पात्रता साबित करने को नोटिस देकर मौका जाएगा। अन्य वोटरों को वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के लिए आयोग की प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।

#Hamirpur