क्रूज शिप ड्रग्स मामला : बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान का पक्ष रख रहे हैं पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी

मुंबई, 26 अक्टूबर - बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान का पक्ष रखते हुए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि एनसीबी के पास कुछ पूर्व सूचना थी कि इस क्रूज पर लोग ड्रग्स ले रहे थे, इसलिए वे वहां काफी संख्या में मौजूद थे। उन्होंने कहा, “चूंकि कोई रिकवरी नहीं हुई। आर्यन खान को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आरोप यह है कि आरोपी अरबाज मर्चेंट उनके साथ क्रूज पर आया था और उसपर ड्रग्स रखने का आरोप है।”