असम: दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज 'गंगा विलास' गुवाहाटी पहुंचा
गुवाहाटी, 21 फरवरी - दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज 'गंगा विलास' यात्रा के 42वें दिन गुवाहाटी पहुंचा। बोर्ड पर यात्रा करने वाले सभी 28 पर्यटकों का IWAI पांडु बंदरगाह पर सराईघाट पुल के साथ खड़े होने के बाद जोरदार स्वागत किया गया।
#असम: दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज 'गंगा विलास' गुवाहाटी पहुंचा