रंग-रूप को लेकर इंडस्ट्री में भेदभाव होता है     गुल्की जोशी 

बॉलीवुड हो या टीवी ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्हें स्किन कलर की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। अभी कुछ दिनों पहले ही हिना खान ने बताया था कि सांवले रंग के होने की वजह से उन्हें कश्मीरी लड़की का रोल नहीं मिला था। अब   एक्ट्रेस गुल्की जोशी ने भी ऐसा ही एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि एक सीरियल करने के बाद उन्हें करीब डेढ़ साल तक खाली बैठना पड़ा था। गुल्की जोशी ने बताया कि कई ऑडीशन में उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। टीवी में गोरी लड़कियों की ही डिमांड होती है। वह कहती हैं कि  मुझे अपने स्किन कलर की वजह से भी संघर्ष करना पड़ा। एक वक्त था जब टीवी शोज में गोरी चिट्ठी एक्ट्रेसेस को ही लीड रोल में लिया जाता था लेकिन भगवान की कृपा से उसने मुझे टैलेंट दे दिया। कई बार मुझसे कहा गया कि आप लुक्स में इतना मैच नहीं करते हो लेकिन आप परफ ॉर्मर अच्छे हो तो हम आपको कास्ट कर लेते हैं। मुझे नहीं पता कि यह तारीफ  थी या बेइज्जत लेकिन ऐसा हुआ है। गुल्की बताती हैं कि ऐसा कई बार हुआ है  मैं मुख्य भूमिका के लिए ऑडीशन के लिए जाती थी और कास्टिंग डायरेक्टर मुझसे पूछता था,अच्छा आप नौकरानी के रोल के लिए आए हो, मैं उन्हें समझाती थी मैं मुख्य भूमिका के लिए एक व्यक्ति से मिलने आई हूं। मैं किसी को इसमें दोष नहीं दे सकती। सालों से इंडस्ट्री में ऐसा ही होता आया है।