इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में नौकरियों की भरमार 

भारत में शहरीकरण बहुत तेजी से हो रहा है। जैसे-जैसे शहरों का विकास हो रहा है, उसी रफ्तार से रियल एस्टेट का कारोबार भी बढ़ रहा है। जाहिर है जब किसी क्षेत्र में कारोबार बढ़ता है तो उसमें कॅरियर बनाने की संभावनाएं भी बढ़ती हैं। चूंकि एक लंबे समय तक हिंदुस्तान में रियल एस्टेट के क्षेत्र में खासकर सेल्स और मैनेजमेंट के स्तर पर प्रोफेशनल्स का आभाव रहा है, ऐसे लोग इस क्षेत्र में काम करते रहे हैं जिनकी प्रोफेशनल क्वालिफि केशन नहीं होती थी या यूं कहें कि उनके पास कोई दूसरी ठीकठाक नौकरी नहीं होती। लेकिन अब जबकि यह क्षेत्र 50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के टर्नओवर का हो चुका है और इसकी बुनियाद से लेकर फि निशिंग तक हर जगह प्रोफेशनल्स शामिल हैं तो फि र सेल्स और मैनेजमेंट में क्यों नॉन प्रोफेशनल्स का तरजीह दी जायेगी। यही वजह है कि पिछले लगभग एक दशक से इस क्षेत्र में लगातार प्रोफेशनल्स की इंट्री बढ़ती जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में रियल एस्टेट क्षेत्र रोजगार का हब होगा। जिस तरह से हाल के सालों में कंप्यूटर और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में रोजगार की करीब -करीब आंधी आयी थी, वैसा ही अब इस क्षेत्र में होने की संभावना है। इसलिए आने वाले कुछ सालों में अनुमान है कि भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में 50 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियां कार्यरत होंगी। कहने की जरूरत नहीं है कि इस क्षेत्र में रोजगार की आने वाले दिनों में अपार संभावनाएं हैं। सवाल है अगर आप इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपमें जरूरी योग्यता क्या होनी चाहिए? इसके लिए आपमें प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने की उच्चस्तरीय समझ होनी चाहिए। मार्केटिंग स्किल इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अत: आपमें मार्केट को समझने के लिए पल पल की नियमित जानकारी होनी चाहिए। परिश्रम, अनुशासन, दूरदर्शिता और क्विक डिसिजन लेने की भी आपमें क्षमता होनी जरूरी है। इस सबके अलावा आपमें लोगों से मिलने-जुलने का गुण भी होना चाहिए। जहां तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है तो रियल एस्टेट एंड इंफ ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए विज्ञान विषयों के साथ बुनियादी तौरपर 12वीं की पढ़ाई की हो और इसके बाद सिविल इंफ ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में बीटेक करें या फि र सेल्स मार्केटिंग व फ ाइनेंस में एमबीए करें, लेकिन उसके पहले 12वीं के बाद बीबीए भी कर लेंगे तो और अच्छी स्थिति रहेगी। लेकिन अगर ये कोई डिग्री न भी हो तो भी इस क्षेत्र में आप महज अपने एक्सपीरियंस या किसी रियल एस्टेट एजेंट के साथ रहकर ब्रोकरेज सीखकर काम कर सकते हैं।    जहां तक रोजगार का सवाल है तो शहरीकरण को तेज रफ्तार देने के लिए इस समय देश में 500 से ज्यादा रियल एस्टेट डेवलपर कंपनियां कार्यरत हैं और 25 से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी इस क्षेत्र में हैं। आने वाले दिनों में और भी कई क्षेत्र रोजगार के इस बहुस्तरीय क्षेत्र से जुड़े होंगे। जहां प्रारंभिक सैलरी 30 हज़ार रुपये या इससे ऊपर मिल सकती है। साथ ही इस क्षेत्र में सैलरी के साथ साथ अच्छे खासे कमीशन का भी चलन है। अगर देखा जाए तो यह कमीशन ही इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने की यूएसपी है। विभिन्न प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनियों में प्रॉपर्टी मैनेजर, फेस्लिटीज मैनेजर, रियल एस्टेट एनालिस्ट, रियल एस्टेट ब्रोकर आदि के लिए नौकरियां उपलब्ध रहती है।

-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर