अपने करियर से मुझे कोई शिकायत नहीं  साकिब सलीम 

हाल ही में साकिब सलीम ’फिल्म 83’  में मशहूर क्रि केटर मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में नजर आए। इसके लिए उनके काम की जमकर प्रशंसा हुई। ’अनपॉज्ड 2’ में भी उन्होंने अपने किरदार के जरिये एक आम इंसान की बेबसी को सिल्वर स्क्रीन पर प्रस्तुत किया। उनकी एक फिल्म ’काकुड़ा’ कंपलीट हो चुकी है जो इस साल रिलीज होगी।  साकिब का कहना है कि फिल्म ’83’ में  मोहिंदर अमरनाथ का  रोल चैलेंजिंग रहा उस किरदार के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि मोहिंदर सर बात बहुत कम करते थे, इसलिए अपने मन की बात सिर्फ अपनी आंखों के जरिये कहनी थी। वह सब कुछ काफी मुश्किल था लेकिन शुक्र  है कि सब कुछ कर सका। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बन सका जो आज से 30-40 साल बाद भी याद की जायेगी। कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमारे कंट्रोल से पूरी तरह बाहर होती हैं।  एक हॉरर कॉमेडी ’काकूड़ा’ की शूटिंग मैं खत्म कर चुका है।   ’क्रैक डाउन 2’ की शूटिंग चल रही है।  इसके अलावा वेब सीरिज के लिए भी कुछ काम कर रहा हूं।  अपने करियर से मुझे न तो पहले कोई शिकायत थी, और न आज है। मुझे हमेशा यही लगता है कि जो कुछ मुझे मिला, मैं उसके लायक नहीं हूं। मैं पिछले 10-12 साल से इस इंडस्ट्री में हूं। मैंने अच्छा और थोड़ा बेकार दोनों तरह का काम किया है लेकिन मुझे लोगों का इतना प्यार, इतनी मोहब्बत मिली है कि यकीन करना मुश्किल होता है। (अदिति)