मुझे हर किस्म के रोल पसंद हैं मुस्कान बामने

छोटे पर्दे पर पाखी का रोल निभाकर लोकप्रिय हो रही हैं मुस्कान बामने। 21 साल की मुस्कान बामने बी कॉम फ ाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। मुस्कान उन अदाकाराओं में से हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में अभिनय की शुरुआत की थी। मुस्कान बामने ने खुद  बताया था कि वह 9 साल से एक्टिंग कर रही हैं। जब वह सातवीं क्लास में थीं तो मध्य प्रदेश से मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आ गई थीं। मुस्कान बामने ने मुंबई आकर कई सीरियल में काम किया। इतना ही नहीं मुस्कान बामने को कई फि ल्मों में काम करने का मौका मिला। जिनमें श्रद्धा कपूर की फि ल्म हसीना पारकर मुख्य है। इसके अलावा वह 2018 में आई फि ल् म हेलीकॉप्टर ईला  में नजर आ चुकी हैं। मुस्कान का कहना है कि रियल लाइफ में तो मैं पाखी के जैसी बिल्कुल नहीं हूं। वो अपने फैमिली और पेरेंट्स को चाहती है, लेकिन वो जिद्दी हो जाती है और ज्यादा रिएक्ट कर देती है। ऐसा कुछ तो मैंने नहीं सोचा है, मैं हर टाइप के रोल करना पसंद करूंगी, मुझे उससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कोई बाउंडेशन तो नहीं है कि मुझे यह करना है या वह करना है जैसा काम मिल रहा है, वैसा कैरेक्टर मैं प्ले करना चाहूंगी। मुझे लगता है कि इस इंडस्ट्री में स्ट्रगल कभी खत्म नहीं होता है क्योंकि आज आपके पास काम है कल आपके पास नहीं है। तो दूसरे काम के लिए भी आपको उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है जितनी आपने पहले काम के लिए की थी। तो मुझे लगता है कि यहां पर कभी न खत्म होने वाला स्ट्रगल है।