वैलेंटाइन डे या है ?

'दीदी, आजकल वैलेंटाइन डे के बहुत चर्चे हैं। यह असल में है या?' 'वैलेंटाइन डे या संत वैलेंटाइन दिवस को सेंट वैलेंटाइन फीस्ट भी कहते हैं। यह दुनियाभर में हर साल क्ब् फरवरी को मनाया जाता है। यह एक पारपरिक दिवस है, जिसमें लोग अपने प्यार का इज़हार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर या फूल देकर करते हैं।' 'यह सेंट वैलेंटाइन कौन थे?' 'सेंट वैलेंटाइन ईसाइयों के प्रारभिक एक या दो शहीदों में से हैं।' 'यानी यह दिवस किसी एक व्यति के नाम पर नहीं है।' 'इतिहास में अनेक वैलेंटाइन की शहादत की कहानियां क्ब् फरवरी से जुड़ी हुई हैं, जिनमें एक रोम के सेंट वैलेंटाइन भी हैं, जो तीसरी शतादी में रोमन एपायर में दमन व उत्पीड़न के शिकार ईसाइयों की सेवा करते थे, जिसके लिए उन्हें जेल में डाल दिया गया था। उन्होंने जेलर की अंधी लड़की की आंखों में रोशनी वापस ला दी थी, फिर भी उन्हें फांसी दे दी गई। मरने से पहले उन्होंने जेलर की लड़की को पत्र लिखा था, जिसके अंत में 'तुहारा वैलेंटाइन' लिखा।' 'तो फिर यह प्रेम दिवस के रूप में यों मनाया जाता है?' 'दरअसल, एक अन्य परपरा यह है कि सेंट वैलेंटाइन उन ईसाई सैनिकों का विवाह करा दिया करते थे, जिनको शादी करने की अनुमति नहीं थी, इसलिए वह प्रेम के संत बन गये और बाद की लोक परपराओं के कारण वैलेंटाइन डे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, धार्मिक और कमर्शियल उत्सव बन गया। अब इसे संसार के अधिकतर हिस्सों में रोमांस व प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका धार्मिक एंगल तो अब नहीं रहा है, लेकिन कमर्शियल वैल्यू अवश्य है, खासकर इसलिए कि युवाओं ने इसे अपना प्रेम व्यत करने का अवसर बना लिया है।'' 'तो वैलेंटाइन डे पूरी दुनिया में क्ब् फरवरी को ही मनाया जाता है।' 'अधिकतर क्षेत्रों में क्ब् फरवरी को ही मनाया जाता है, लेकिन ईस्टर्न ऑर्थोडॉस चर्च इसे म् जुलाई को रोमन सेंट वैलेंटाइन के और फ् जुलाई को टर्नि के बिशप वैलेंटाइन के समान में मनाता है।' 'और यह वैलेंटाइन सप्ताह के सात दिन या हैं?' 'दरअसल, वैलेंटाइन डे अब इतना कमर्शियल हो गया है कि इसे एक दिन की बजाय सात दिन तक मनाया जाने लगा है। सात फरवरी से शुरू होने वाले इन सात दिनों को अलग-अलग नाम दिए गये हैं। रोज़ डे (स्त्र फरवरी), प्रोपोज़ डे (त्त् फरवरी), चॉकलेट डे (- फरवरी), टेडी डे (क् फरवरी), प्रॉमिस डे (क्क् फरवरी), हग डे (क्ख् फरवरी), किस डे (क्फ् फरवरी) और वैलेंटाइन डे (क्ब् फरवरी)। इन दिनों के हिसाब से ही अलग-अलग गिट निर्धारित कर दिए गये हैं कि इस दिन यह गिट दिया जाना है।' -इमेज रिलेशन सेंटर