संसद का मानसून सत्र आज से शुरू
नई दिल्ली, 20 जुलाई - संसद का मानसून सत्र आज, 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक के बाद सरकार ने मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा पर सहमति जताई। साथ ही बताया कि इस सत्र में 31 विधेयकों को पेश करने की तैयारी है। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त को समाप्त होगा। 23 दिनों तक चलने वाले संसद के इस मानसून सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। सरकार इन 17 बैठकों के दौरान अपने 31 बिल पेश करने के लिए तैयार है। बुधवार को सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा को तैयार है।
# संसद