संसद में सुरक्षा बढ़ाई  मकर द्वार से केवल सांसदों को ही  प्रवेश की अनुमति


 दिल्ली: 14 दिसंबर की घटना के बाद संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। बाकी गेट से भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है।

# संसद