मॉनसून कमजोर चरण में है- IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार 

नई दिल्ली, 30 अगस्त - IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि मॉनसून कमजोर चरण में है। आज से मॉनसून टर्फ का पूर्वी सिरा दक्षिण की ओर बंगाल की खाड़ी में शिफ्ट हो गया है। हम दो दिनों के बाद ओडिशा में भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, उसके बाद छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होगी, फिर तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश होगी।