केरल में निपाह के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार द्वारा सर्कूलर जारी

बेंगलुरु, 15 सितंबर - कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि केरल में निपाह के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने एक सर्कूलर जारी किया है और लोगों को केरल के प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।  

#केरल
# निपाह
# कर्नाटक
# सरकार
# सर्कूलर