आओ, भारत के नए संसद भवन के बारे में जानें

भारत का नया संसद भवन नई दिल्ली में स्थापित है।
भारत के नए संसद भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसम्बर, 2020 को किया था।
भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई, 2023 को किया था।
भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन के समय लोकसभा स्पीकर की सीट के आगे सेंगोल रखा गया।
भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का सिक्का जारी किया गया।
भारत के नए संसद भवन का निर्माण सैंट्रल विस्टा पूर्ण विकास योजना के अधीन किया गया।
गुजरात की कम्पनी (आर्कीटैक्चर फर्म) डी.एच.सी.पी. डिज़ाईनज़ ने भारत के नए संसद भवन का डिज़ाइन तैयार किया था।
भारत के नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजैक्टस लिमटिड कम्पनी ने किया। 
भारत के नए संसद भवन का मुख्य वस्तुकार (आर्कीटैक्ट) बिमल पटेल हैं।
भारत के नए संसद भवन में नई लोकसभा के भवन का डिज़ाइन भारत के राष्ट्रपति पंछी मोर के आधार पर किया गया है।
भारत के नए संसद भवन में राज्यसभा के चैम्बर (डिज़ाइन) कमल के फूल पर आधारित है।
भारत के नए संसद भवन का क्षेत्रफल लगभग 64,500 वर्ग मीटर है।
इसका आकार त्रिकोना और ईमारत 4 मंजिला है।
इसके तीन दरवाजे हैं :- 1. ज्ञान द्वार, 2. मुक्ति द्वार, 3. करम द्वार।
इस नए संसद भवन के निर्माण पर 1200 करोड़ रुपये खर्च किए गये।
इस नए संसद भवन में लोकसभा की 888 सीटें और राज्यसभा की 284 सीटें हैं।
इस नए संसद भवन में दोनों सदनों की सांझी बैठक/सांझा इजलास लोकसभा हाल में आयोजित किया जाएगा, जहां 1272 सीटें हैं।
भारत के नए संसद भवन में 6 कमेटी रूम बनाए गये हैं।

-212, फुलकिया एनक्लेव, पटियाला (पंजाब)।
मो-98556-35149