विरुधुनगर ज़िले के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट  

तमिलनाडु, 17 अक्तूबर - अग्निशमन और बचाव विभाग ने कहा कि विरुधुनगर ज़िले के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। घटना में अब तक 5 लोगों की मौत होने की सूचना है।  

#विरुधुनगर
# शिवकाशी
# पटाखा फैक्ट्री
# विस्फोट