तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग 


विरुधुनगर 2 जनवरी तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। इस घटना में तीन की मौत और पांच लोग अब तक घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही सीएम एम के स्टालिन ने मृतक के परिवार वालों को 3 लाख और घायलों को 1 लाख के तत्काल मदद की घोषणा की है। इसके साथ आग लगने के कारण मारे गए लोगों के प्रति सीएम ने संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।

#तमिलनाडु के विरुधुनगर