उत्तर से पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश के आसार
नई दिल्ली,13 मई जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली के साथ बारिश का क्रम जारी है। पूर्वोत्तर भारत में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान भी इन इलाकों के साथ ही निकोबार द्वीपसमूह और पश्चिम, मध्य व दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।
पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी और लू चल सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, हरियाणा चंडीगढ़, मराठवाड़ा, मेघालय, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर हवा की गति 30-60 किमी प्रति घंटे रही। पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, असम और मेघालय, त्रिपुरा, निकोबार द्वीप समूह और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर ओले भी गिरे।