कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज सिंह चौहान का बयान 

भोपाल, 21 अक्टूबर - कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं विकास का नारियल लेकर चलता हूं। मैं योजनाओं का शिलान्यास करता हूं नारियल फोड़ता हूं। मैं नारियल लेकर चलता हूं और वे(कमलनाथ) ताला लेकर चलते हैं। उनकी सरकार आने पर वे भाजपा की योजनाओं पर ताला लगा देते हैं।"

#कमलनाथ
# शिवराज सिंह चौहान