मैं झूठे वादे नहीं करता हूं, मैं जो कहता हूं वहीं करता हूं- राहुल गांधी 

कोंडागांव, 28 अक्टूबर - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सरकारें दो तरह की होती हैं एक सरकार होती है जो गरीबों, किसानों, बेरोजगार युवाओं को मदद करने में अपनी शक्ति लगा देती है। दूसरी सरकार होती है जो चुने हुए अरबपतियों, अडानी जैसे लोगों को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। पीएम आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं। सभी खातों में 15 लाख डालने की बात की थी। एक वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। मैं झूठे वादे नहीं करता हूं, मैं जो कहता हूं वहीं करता हूं। हमने पहले धान के लिए कहा था कि राज्य के किसानों को 2500 प्रति क्विंटल दाम मिलेगा और आज वही धान 2640 प्रति क्विंटल मिल रहा है। ये कुछ ही समय में 3 हजार हो जाएगा।"