दिल्ली में धुंध की चादर में लिपटी यमुना नदी


नई दिल्ली, 4 नवम्बर - दिल्ली के निवासी 4 नवंबर को धुंध की मोटी परत के साथ उठे। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। 4 नवंबर को आईटीओ क्षेत्र के पास दिल्ली की यमुना नदी सुबह धुंध की परत में लिपटी हुई थी। प्रदूषित हवा के कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कई लोग दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए पंजाब और अन्य निकटवर्ती राज्यों में पराली जलाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।