धुंध क्यों पड़ती है ?

धुंध सर्दी के मौसम में ही पड़ती है। धुंध उस समय बनती है जब वायुमंडल का तापमान ओस की बिंदू तापमान से नीचे हो जाता है। उसे ओस बनने के लिए 15 डिग्री तापमान का होना ज़रूरी है। जिस तापमान पर ओस बनती है, उसे ओस बिंदू तापमान कहते हैं। धुंध बनने के लिए हवा में धूल, धुआं या अन्य कणों का होना ज़रूरी है। ओस बिंदू तापमान से नीचे तापमान और पानी के वाश्प धूल और धुएं के कणों पर लगने शुरू हो जाते हैं। जिसके कारण पानी की छोटी-छोटी बूंदें बन जाती है। ये बूंदें हल्की होने के कारण हवा में लटकती रहती हैं। इन पानी की बूंदों के बड़े विकल्प को धुंध कहते हैं।

-करनैल सिंह रामगढ़
मो- 79864-99563