राहुल गांधी को जो स्क्रिप्ट देते हैं वे वही स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं - हिमंत बिस्वा सरमा
रायपुर(छत्तीसगढ़), 14 नवंबर - असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "राहुल गांधी को जो स्क्रिप्ट देते हैं वे वही स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं। प्रधानमंत्री ने जो कहा(मुर्खों के सरदार वाला बयान) है वह सभी को पता है, सबके मन में भी वही है। राहुल जी क्या जनता हैं? एक व्यक्ति ने कहा था इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा लेकिन वो समय जा चुका है। भारत की जनता राहुल गांधी के साथ अपने आप को एक नहीं समझती है।"
#राहुल गांधी को जो स्क्रिप्ट देते हैं वे वही स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं - हिमंत बिस्वा सरमा