दो गुटों के बीच हुई मारपीट पर दानापुर के ASP अभिनव धीमन का बयान 

पटना, 18 जनवरी - दो गुटों के बीच हुई मारपीट पर दानापुर के ASP अभिनव धीमन ने कहा, ''16 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गोला रोड पर छप्पन भोग के पास दो गुटों के बीच मारपीट हो गई है... एक व्यक्ति की पहचान अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है, वे घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है... FIR दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।'' 

#दो गुटों
# दानापुर
# ASP अभिनव धीमन