राज्य मंत्री ने गांव बाखली में नए बनने जा रहे 33 केवी बिजली सब स्टेशन का किया भूमि पूजन शिलान्यास

कुरुक्षेत्र, 19 जनवरी - राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने गांव बाखली में नए बनने जा रहे 33 केवी बिजली सब स्टेशन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। विधिवत रूप से पावर हाउस की नींव रखते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि लगभग तीन एकड़ में बनने जा रहे इस पावर हाउस से आसपास के कई गांवों को फायदा होगा। लक्ष्य है कि एक वर्ष के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाए। इस पर लगभग 4 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। राज्य मंत्री संदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सत्ता में आते ही सबसे पहले काम प्रदेश के प्रत्येक गांव को 24 घंटे बिजली देने का किया। उन्होंने जगमग योजना के जरिए हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुंचाई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के प्रयास से लोगों में जागरुकता आई और बिजली चोरी की घटनाओं में कमी होकर सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हुई। राज्य मंत्री ने बताया कि कृषि क्षेत्र में बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई कदम उठाए हैं।