आज हिंदुस्तान में देश के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता - राहुल गांधी

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 28 जनवरी - सिलीगुड़ी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं आप सबका स्वागत करता हूं... देश को नफरत से, हिंसा से फायदा नहीं होता है... इस मोहब्बत के देश में धीरे-धीरे नफरत फैल रही है... अगर हम किसी युवा से पूछें वे पढ़ाई के बाद क्या करना चाहते हैं तो वे कहेंगे, मैं काम करना चाहता हूं लेकिन देश की सच्चाई है कि आज हिंदुस्तान में देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता... हमारा लक्ष्य था लाखों युवाओं, माता-बहनों से बात करें... हमारी पहली यात्रा में कहा गया था कि हम पश्चिम बंगाल कब आएंगे इसलिए हम आज आपके लिए यहां खड़े हैं सिलीगुड़ी में आए हैं..." राहुल गांधी ने कहा, "बंगाल एक विशेष जगह है, यह कोई आम स्थान नहीं है। जब अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ाई हो रही थी तब अंग्रेज़ों से लड़ने का वैचारिक काम बंगाली लोगों ने किया था। आप बुद्धिजीवी, सोचने वाले और एक दूसरे के साथ चलने वाले लोग हैं... क्योंकि आप बंगाली हैं तो आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि आप देश को रास्ता दिखाएं। जैसे रवीन्द्रनाथ ठाकुर, नेता जी सुभाषचंद्र बोस, विवेकानंद ने किया, आपके अंदर यह क्षमता है... यह आग बंगाल के हर व्यक्ति के अंदर है... आपको नफरत के ख़िलाफ लड़ना है।"