आज देश MSMEs के भविष्य को देश के भविष्य के तौर पर देख रहा है - पीएम मोदी 

मदुरै (तमिलनाडु), 27 फरवरी - पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी कुल GDP का 7% हिस्सा देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से आता है...इसलिए ऑटोमोबाइल केवल रोड पर रफ्तार नहीं देते बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से देश की अर्थव्यवस्था, प्रगति को उतनी ही रफ्तार मिलती है। आज देश MSMEs के भविष्य को देश के भविष्य के तौर पर देख रहा है। पैसे से लेकर प्रतिभा तक MSMEs के संसाधनों में वृद्धि हो, इसके लिए चौतरफा काम हो रहा है। पीएम मुद्रा योजना और पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाएं इस दिशा में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। कोरोना के समय में MSME ऋण गारंटी योजना ने लाखों रोजगार बचाने में मदद की है। हमारी सरकार इस दौर में MSMEs को नई तकनीक और नई स्किल की जरूरत का भी ध्यान रख रही है। इसके लिए विशेष स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चल रहे हैं ट्रेनिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं। जब देश में नई तकनीक आएंगी तो नई तकनीक से जुड़ा वैश्विक निवेश भी भारत आएगा। ये भी हमारी MSMEs के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है इसलिए ये सही समय है कि हमारी MSMEs क्षमताओं का विस्तार करें, नए क्षेत्रों में काम करना शुरू करें। सरकार ने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाकर भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को एक दिशा दी है।  पीएम गतिशक्ति में डेढ़ हजार से ज्यादा लेयर्स में डेटा प्रोसेस करके भविष्य का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। इससे मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बहुत बड़ी शक्ति मिलने जा रही है।"