बच्चो ! परीक्षा देने के आवश्यक टिप्स

प्रिय बच्चों! आजकल आपकी परीक्षाएं हो रहीं हैं। क्या तुम परीक्षा से डर रहो हो? डरो न, परीक्षा शब्द ही ऐसा है। इससे बड़े-बड़े डरते हैं। सीता-माता को भी तो अग्नि परीक्षा में से होकर गुजरना पड़ा। नि:सन्देह बलशालियों के पसीने परीक्षा का नाम सुनकर छूट जाते हैं पर बालकों तुमने बिल्कुल नहीं डरना। बच्चों, आज मैं तुम्हें यहां कुछ आवश्यक टिप्स बताने जा रहा हूँ। इससे आपको परीक्षा से डर नहीं लगेगा।
सर्वप्रथम परीक्षा शब्द को अपने पर हावी न होने दें। सदैव प्रसन्नचित्त व शांत रहें। अनुशासनबद्ध एवं समयबद्ध होना भी उतना ही ज़रूरी है। आपने पाठयक्रम तो पूरा कर ही लिया है। प्रश्न तो आपकी पुस्तक में से आएंगे और आपके अध्यापक ने काफी हद तक आपको प्रश्नों के उत्तर याद करवा दिए होंगे। फिर डर किस बात का? अगर कोई प्रश्न याद करने में अथवा गणित के सवाल हल करने में दिक्कत आ रही है तो अपने अध्यापक साहब, माता-पिता एवं सहपाठी की मदद ले लेनी चाहिए। कोई भी आपको मना नहीं करेगा। जिंदगी में असंभव शब्द को महान् राजा नैपोलियन की तरह अपनी डिक्शनरी से निकाल दो। आप टाइम टेबल बना कर परीक्षा की तैयारी करें। जिस विषय में आप कमज़ोर हैं, उसकी तैयारी अधिक करें। किताबी कीड़ा न बने। प्रश्न-उत्तर को सरल शब्दों व सरल भाषा में पहले अच्छी तरह समझ लें। उनको याद कर बारम्बार लिखकर देखें। इससे आपका बढ़िया अभ्यास हो जाएगा। रात को जल्दो सो जाएं। सुबह जल्दी उठें। सुबह-सवेर का याद किया जिंदगी भर याद रहता है। अत: इस समय याद कर सांयकाल लिख कर देखें। बच्चों! अब फसल पक चुकी है। आपने उसे काटना मात्र है। 

-मो-9417280333