एक दशक में लगे विकास को पंख !  

पिछले एक दशक में देश के विकास को जिस तरह की गति मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में दी है, वह निश्चित रूप से अभूतपूर्व और देश की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भरपूर प्रयास का प्रमाण है। इस अवधि में विकास की गति को जिस तरह प्रवाह दिया गया, वह पूर्ववर्ती सरकारों की कार्यशैली में शुमार नहीं था। यह प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और उनकी टीम के समन्वय का नतीजा है कि कई दशकों के अधूरे सपनों को हकीकत में बदला जा रहा है। ऐसा नहीं कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने में व्यवधान नहीं आए और विपक्ष ने भी लगभग सभी मुद्दों पर सिर्फ एक तरफा विरोध का रुख अपना कर मोदी सरकार के कार्यों में अडंगा डाला, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने कुशल नेतृत्व एवं क्षमता से संसाधनों को विकसित कर विकास को गति दी। लगातार राज्य मार्गों व हवाई अड्डों का निर्माण, मेडिकल कॉलेज एम्स की स्थापना, गरीबों के लिए मुफ्त राशन, उनके स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना, निर्बल वर्ग को पक्के मकान, उज्ज्वला गैस कनेक्शन आदि जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन ने मोदी सरकार के प्रति जनमानस का विश्वास बढ़ाया है। इसके अतिरिक्त श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण, कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति और नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के अहम फैसले देश के भविष्य की नई इबारत लिखने का आधार बन रहे हैं।  विगत में संसद सत्र की अंतिम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उलपब्धियां गिनाई थीं, संसद में हुए कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही सभी सांसदों का धन्यवाद भी किया कि उनके सहयोग से इतना काम हो पाया। 
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसारआने वाले 25 वर्ष देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। राजनीतिक गहमा-गहमी अपनी जगह है, राजनीतिक आकांक्षा और अपेक्षा अपनी जगह हैं, लेकिन देश का संकल्प बन चुका है कि अलगे 25 साल में वह इच्छित परिणाम प्राप्त करके रहेगा। मोदी का कहना है कि युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण कालखंड है। हर किसी का सपना ‘विकसित भारत’ का है। ऐसा कोई नहीं है जो ‘विकसित भारत’ नहीं देखना चाहेगा। सभी को इसके लिए एकजुट होना होगा। यह बात पूर्णत: सच है कि अब देश विकसित होने की दिशा में मज़बूती से कदम आगे बढ़ा रहा है। इसका प्रमाण देश में हो रहे काम दे रहे हैं। आधारभूत ढांचा हो या मोबाइल निर्माण से लेकर मिसाइल निर्माण तक, लगभग प्रत्येक क्षेत्र में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। विदेशों से आ रहा निवेश, नित नई ऊंचाई छू रहे शेयर बाज़ार, भारतीय कम्पनियों का बढ़ता मुनाफा, ड्रोन से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तक हर तकनीक में भारत प्रगति कर रहा है। 
 

-मो. 92191-79431