आदिवासी का मतलब ज़मीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका पहला हक- राहुल गांधी
सिवनी, 8 अप्रैल - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी का मतलब ज़मीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका पहला हक है...लेकिन जब हम वनवासी कहते हैं उसमें छुपा है कि वनवासियों को न ज़मीन, न जल, न जंगल पर अधिकार मिलना चाहिए...ये विचारधारा की लड़ाई है। देश में आपकी जगह कहां होनी चाहिए, ये उसकी लड़ाई है।
#आदिवासी
# ज़मीन
# जल
# जंगल
# देश
# राहुल गांधी

