असम में पहली बार ऐसी योजना आई है :मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा
गुवाहाटी: पात्र लाभार्थियों को रियायती दरों पर चीनी, दाल और नमक उपलब्ध कराने की योजना पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "आज से असम के उचित मूल्य की दुकानें के माध्यम से हम असम के 70 लाख परिवारों को 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी और 1 किलो नमक बहुत ही कम दाम में देंगे, लगभग 100 रुपए में ये तीनों चीज लोग खरीद पाएंगे। असम में पहली बार ऐसी योजना आई है।"
#असम

