असम मंत्रिपरिषद का विस्तार, बीपीएफ के विधायक चरण बोरो को शामिल किया गया
गुवाहाटी, 18 अक्टूबर असम मंत्रिपरिषद का शनिवार को विस्तार किया गया और 'बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के विधायक चरण बोरो को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मजबत विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने बोरो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन का सहयोगी न होते हुए भी उसे समर्थन देती रही बीपीएफ पार्टी ने हाल में हुए बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद चुनावों में भारी जीत हासिल की । राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उनके कई कैबिनेट सहयोगी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
#असम मंत्रिपरिषद