बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर राम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

अयोध्या (यूपी), 23 मई  बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने सरयू नदी में पवित्र स्नान भी किया और ईश्वर से प्रार्थना की।  देशभर में आज यानी 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन बोधि पेड़ के नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। यह पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी और उत्तराखंड के हरिद्वार समेत अलग-अलग जगहों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर भारी भीड़ देखी गई। उत्तर प्रदेश: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने वाराणसी में पवित्र स्नान किया  गया, बिहार: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गया में 'शोभा यात्रा' का आयोजन किया गया।