यह जनता का फैसला है:ओवैसी
हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों पर कहा, "यह तो चुनाव था... यह जनता का फैसला है... AIMIM पार्टी आगे और मजबूत होगी। मुझे अफसोस है कि मैं पश्चिमी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार नहीं कर सका, अगर हम वहां और ध्यान देते तो शायद हमारे और पार्षद जीत सकते थे। उन्हें लगता है कि वे जीते तभी लोकतंत्र जीतता है लेकिन आप बोलते रहें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता..."
#ओवैसी

