अमेरिका के मिनियापोलिस में प्रदर्शन जारी, 12 लोगों को किया गिरफ्तार
लॉस एंजिल्स, 17 जनवरी अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के सबसे बड़े शहर मिनियापोलिस में आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के अभियानों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने कल कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में आईसीई विरोधी 12 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रदर्शन जारी रहा और बिशप हेनरी व्हिपल फेडरल बिङ्क्षल्डग के बाहर भीड़ जमा होती रही।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने चेतावनी दी कि अगर राज्य के नेता विरोधों को नियंत्रित नहीं करते हैं तो वे इंसरेक्शन एक्ट के तहत सेना या संघीय बलों को बुला सकते हैं, विरोध प्रदर्शन संघीय एजेंटों के खिलाफ हुई घटनाओं के बाद हो रहे हैं।
गौरतलब है कि इंसरेक्शन एक्ट अमेरिका का एक बहुत पुराना कानून है, जिसे 1792 में पारित किया गया था. इस कानून के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति को यह अधिकार है कि जब किसी राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ जाए और स्थानीय प्रशासन या अदालतें हालात संभालने में नाकाम हों, तब वह अमेरिकी सेना को तैनात कर सकता है।

