पे.टी.एम. ने अडानी समूह को हिस्सेदारी बेचने की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन 

नई दिल्ली, 29 मई - पे.टी.एम. के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी से पे.टी.एम. में हिस्सा बेचने के लिए कोई चर्चा नहीं चल रही है। फिनटेक कंपनी पे.टी.एम. ने मीडिया रिपोर्ट्स को अटकलें बताते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में सूचना दी है। दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बारे में खबर छापी थी कि गौतम अडानी अब फिनटेक सेक्टर में एंट्री करने वाले हैं और इसके लिए उनकी पे.टी.एम. के मालिक विजय शेखर शर्मा के साथ चर्चा चल रही है।

#पे.टी.एम. ने अडानी समूह को हिस्सेदारी बेचने की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन