बसपा प्रत्याशी ऋतु सिंह और मनीष तिवारी के बीच खुली बहस

चंडीगढ़, 30 मई - पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ लोकसभा सीटों के लिए भी 1 जून को मतदान होगा। ऐसे में 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी मनीष तिवारी और बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रितु सिंह के बीच खुली बहस हुई। इसी सिलसिले में दोनों नेताओं के बीच चंडीगढ़ में विकास कार्यों और अन्य मुद्दों पर तीखी बहस हुई। रितु शर्मा ने मनीष तिवारी से सवाल करते हुए कहा कि सर ये बताइए कि आपने संविधान बचाने की बात कही थी, संविधान कैसे बचेगा। उन्होंने कहा कि सर, आप कहते हैं कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए, जाति के आधार पर नहीं।  उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस का रुख बिल्कुल साफ है कि पार्टी इसका विरोध नहीं करती। जहां तक ​​आरक्षण की बात है तो यह बिल्कुल स्पष्ट है। रितु सिंह से जब पूछा गया कि आपका स्टैंड क्या है। इसके जवाब में मनीष तिवारी ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ हूं।