104 साल की बुजुर्ग महिला जंगीर कौर ने डाला वोट 

लहरा मोहब्बत, 1 जून (सुखपाल सिंह सुखी) - लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए महिलाओं सहित युवाओं में खासा उत्साह है, वहीं लोक भुच्चो के गांव लहरा मोहब्बत में लोक सभा चुनाव का आयोजन सरकारी प्राइमरी स्कूल में बने बूथ नं. 161 साल की उम्र में 104 साल की महिला जंगीर कौर ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। इस दौरान पोलिंग बूथ पर उनका सम्मान भी किया गया। इस दौरान उनके बेटे तारा सिंह ने भी अपनी मां के साथ वोट डाला। 

#104 साल की बुजुर्ग महिला जंगीर कौर ने डाला वोट