पत्रकार अविनाश कंबोज की एक दुर्घटना में मौत 

पटियाला, 6 जून (अमरवीर सिंह अहलूवालिया) - कल रात पटियाला से ए.एन.आई. के रिपोर्टर अविनाश कंबोज की एक हादसे में मौत हो गई है। वह लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे थे। मौत का कारण लाइट लगा हुआ बड़ा पोल गिरना बताया जा रहा है। 

#पत्रकार अविनाश कंबोज की एक दुर्घटना में मौत