करंट लगने से लड़की की मौत 

मुदकी, 28 जून (भारत भूषण अग्रवाल) - मुदकी के वार्ड नंबर 6 में उस समय शोक की लहर फैल गई, जब छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक परिवार की 11 वर्षीय लड़की अनु की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। गौरतलब है कि नगर पंचायत मुदकी में कार्यरत सफाई कर्मी मुलख राज सिंह उर्फ ​​मुक्खा पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कबर वछा रोड मुदकी की लाडली बेटी अनु जब कूलर चलाने लगी तो अचानक कूलर में करंट आने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है।